वीर बाल दिवस पर सिख कार्यक्रम में बोले PM Modi कहा, `हमें एक पल भी बर्बाद नहीं करना है...`
वीर बाल दिवस पर सिख कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"हमें एक पल भी बर्बाद नहीं करना है, न ही रुकना है.गुरुओं ने हमें ये शिक्षा दी है... हमें देश की आन-बान और शान के लिए जीना है.हमें देश की भलाई के लिए जीना है."