ईडी के सवालों के चक्रव्यूह में घिरे `दामाद` रॉबर्ट वाड्रा !
Feb 06, 2019, 19:49 PM IST
जिस मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट के निर्देश के बाद रॉबर्ट वाड्रा की ईडी के सामने पेशी हुई है जिसका लिंक लंदन से जुड़ा हुआ है. दरअसल, लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वॉयर पर एक बंगला आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने 19 लाख पाउंड में खरीदा था और इस बंगले की मरम्मत पर संजय भंडारी की तरफ से 65 हजार 900 पाउंड खर्च किए गए लेकिन हैरानी की बात ये है कि 2010 में संजय भंडारी ने घाटा सहकर ये बंगला 19 लाख पाउंड में ही रॉबर्ट वाड्रा को बेच दिया.