Pro Khalistan Leader Amritpal Singh Detained: हिरासत में अमृतपाल सिंह, बवाल के बीच Punjab में Internet बंद | Amritpal Singh Arrested

Mar 18, 2023, 17:35 PM IST

Pro Khalistan Leader Amritpal Singh Detained: खालिस्तानी समर्थनक अमृतपाल सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. Punjab Police ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो कई खबरें सामने आने लगीं. सबसे बड़ी खबर ये आई कि पुलिस ने अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है और गिरफ्तारी कर रही है (Amritpal Singh Arrested). इतना ही नहीं अमृतपाल के साथ ही उसके 6 समर्थकों की गिरफ्तारी की बात भी सामने आ रही है. हालांकि अभी इसकी पुष्टी होना बाकि है. बता दें कि अमृतसर के अजनाला कांड (Ajnala Case)के बाद पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं थीं और तेजी से शिकंजा कसना शुरू कर दिया. वहीं अब पंजाब का गरम माहौल देखते हुए 24 घंटे के लिए Internet Service Suspend कर दी गई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link