गर्लफ्रैंड को किया प्रपोज फिर कराई हवा में सैर, Video देखती रह जाएंगी सारी लड़कियां
एक प्रपोजल का वीडियो (Proposal Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर खासकर लड़कियां भी ऐसे प्रपोजल के सपने देखने लग गई हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि बॉयफ्रैंड पहले गर्लफ्रैंड की आंख पर पट्टी बांधकर हैलीपैड पर लाता है फिर घुटने के बल बैठकर अंगूठी देता है और प्रपोज करता है. इतना ही नहीं इसके बाद कपल हेलीकॉप्टर पर सवार होकर हवा में सैर भी करता है.