सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ ने किया भारत का नाम रोशन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मे दर्ज कराया अपना नाम
Jul 20, 2022, 12:50 PM IST
गुरुग्राम के युवा सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ ने भारत का नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि, सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ ने 'साइकिल पर घूमते हुए रोटेटिंग क्यूब की पहेली को सबसे कम समय में हल करके पुराना विश्व रिकॉर्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वायरल वीडियो में सर्वज्ञ साइकिल पर रूबिक क्यूब हल करते हुए दिखाई देता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ साइकिल स्पीडक्यूबिंग 12.90 सेकेंड". आपको बता दें कि सर्वज्ञ ने 15 साल की उम्र में स्पीडक्यूबिंग शुरू कर दी थी.