पानी में खड़ी गाय को लगा करंट, दुकानदार ने तरकीब लगाकर ऐसे बचाई बेजुबान की जान
Jul 04, 2022, 08:54 AM IST
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एक गाय पानी के खड़ी है और उसे करंट लगता है. करंट लगते ही गाय पलट जाती है और छटपटाने लगती है. तभी उसपर नजर एक दुकानदार की जाती है. तुरंत वह अपनी सूझबूझ से बेजुबान की जान बचा लेता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.