रोते हुए बच्चे की नकल करने की कोशिश कर रहा पपी, बच्चा भी कंफ्यूज हो गया कि भई यह कर क्या रहा है?
Aug 17, 2022, 17:15 PM IST
वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि छोटा बच्चा बिस्तर पर लेटकर रो रहा होता है. वहीं, उसके पास ही में एक पपी भी लेटा था. अब बच्चा जैसे ही रोते हुए आवाज निकालता है, पपी भी ठीक उसके बाद रोने की एक्टिंग करने लगता है.