रश्मिका मंदाना की ड्रेस दे गई धोखा, लाइव शो में हुईं Oops मोमेंट का शिकार
May 30, 2022, 13:45 PM IST
रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लाइव इवेंट में Oops मोमेंट का शिकार हो जाती हैं. लाइव इवेंट में वह पीले रंग की ड्रेस में नजर आती हैं. बातचीत के दौरान वह अपने पैरों की पोजीशन बदलती हैं तभी वह बार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो जाती हैं.