Python Video: विशाल अजगर को रेस्क्यू कर गोद में लेने की गलती कर बैठा युवक, दिल दहला देगा VIDEO
Aug 20, 2023, 17:28 PM IST
Python Video: अजगर को नाम दिखना दो दूर सुनने के बाद ही लोगों में खौफ पैदा हो जाता है. अजगर को एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है जो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है. वीडियो में रात के अंधेरे में एक युवक झाड़ियों में छिपे विशाल अजगर का रेस्क्यू करता नजर आ रहा है. युवक ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे अपनी गोद में ले लिया. इस दौरान विशालकाय अजगर शख्स को दबोचने की कोशिश करता नजर आता है. हालांकि, युवक पेशेवर स्नेक कैचर था, इसलिए वह अजगर के चंगुल में फंसा नहीं, लेकिन अगर कोई और शख्स ऐसा करने की कोशिश करता, तो शायद अजगर उसका बुरा हाल कर सकता था. देखिए वीडियो