गाते-गाते मंच पर ही भड़क गई कव्वाली गायिका, हारमोनियम बजाने वाले को सुना दी खरी-खोटी
Sep 09, 2022, 08:40 AM IST
Youtube पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कव्वाली गायिका किसी बात को लेकर भड़क जाती है. इस दौरान वहां मौजूद साथी कलाकार और हारमोनियम वादक को जमकर खरी-खोटी सुनाती है. साथी कलाकर इस दौरन अपमान की घूंट पीकर चुप-चाप रह जाता है.