बाइक चलाते वक्त लड़के से हुई चूक, ऐसा करने के लिए सपने में भी ना सोचें!
Jul 09, 2022, 19:30 PM IST
एक लड़का अपने दोस्तों के साथ क्वाड बाइक चलाने खाली ग्राउंड में मिट्टी से बने टीले पर स्टंट कर रहा था. मिट्टी के पहले ही ब्लॉक पर लड़का क्वाड बाइक का ऐक्सेलरेटर चढ़ा देता है, जिसके चलते लड़का बाइक पर उछल जाता है और मुंह के बल जमीन से टकराकर दूर गिर जाता है. उसके दोस्त इस हादसे को होता देख हंसने लगते हैं.