हर्ष लिंबिचया के साथ बेटे लक्ष्य का कृष्णा के लुक में एक प्यारा वीडियो शेयर किया, फैंस ने यूं लुटाया प्यार
Aug 19, 2022, 13:50 PM IST
कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति हर्ष लिंबिचया के साथ बेटे लक्ष्य का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हर्ष लिंबिचया अपने तीन महीने के बच्चे के साथ प्यार करते और खेलते हुए दिख रहे हैं.