Lalan Singh पर भड़कीं Rabri Devi, कितनी पढ़ी लिखी हैं उनकी मां और पत्नी…?` Budget 2024 पर घमासान
Cabinet Minister और JDU Leader Lalan Singh का बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री Rabri Devi पर दिए एक बयान के बाद से सियासी घमासान छिड़ गया है. जहां, RJD ललन सिंह से माफी की मांग कर रही है, वहीं अब खुद राबड़ी देवी ने ललन सिंह पर अपना गुस्सा निकाला है. यहां तक की उनकी मां और पत्नी की पढ़ाई का सर्टिफिकेट तक मांग डाला है.