दोस्तों संग इंफ्लुएंसर राधिका बंगिया ने स्विमिंग पूल में ये क्या किया, वीडियो वायरल
Jul 23, 2022, 18:00 PM IST
डांसिंग आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राधिका और उनके दोस्तों ने मस्ती करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सभी सलमान खान के गाने 'जीने के है चार दिन' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की मजेदार बात ये है कि राधिका और उनकी दोस्त जैसे ही इस गाने पर डांस करने जाती हैं, वैसे ही उनके दोनों दोस्त पीछे से हाथ में रुमाल लेकर आते हैं और पूरा मोबाइल स्क्रीन घेरकर नाचने लगते हैं.