Radio Showroom: शख्स `मन की बात` से हुआ प्रेरित, कर लिए 1,100 रेडियो के सेट जमा
May 17, 2023, 15:40 PM IST
Radio Showroom: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" से प्रेरित होकर, यूपी के अमरोहा के एक व्यक्ति ने 1,100 रेडियो सेट एकत्र किए। राम सिंह, जो एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं, उनके संग्रह में विभिन्न आकार और आकार के रेडियो हैं। उनका दावा है कि दुनिया में किसी के पास उनके जैसा रेडियो संग्रह नहीं है। राम सिंह के पास 100 साल पुराने रेडियो सेट हैं.