Rahul Gandhi Update: Surat Court से Bail मिली तो ऐसे हंसे Rahul-Priyanka Gandhi | Defamation Case
Apr 03, 2023, 18:55 PM IST
Surat की Session Court से Congress Leader Rahul Gandhi को Defamation Case में सोमवार को जमानत मिल गई. याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें 13 April तक की जमानत दी गई है. दरअसल कोर्ट ने उनकी एक महीने की अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 3 May को होगी. वहीं जमानत मिलने के बाद राहुल और Priyanka Gandhi के चेहरे पर जो खुशी देखी गई है वो देखने लायक है.