Rahul Gandhi ने बताया मोची-धोबी और बढ़ई से मुलाकात का किस्सा फिर BJP पर साधा निशाना
Congress Leader Rahul Gandhi शनिवार को Prayagraj पहुंचे. यहां उन्होंने 'संविधान सम्मान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए 'जाति आधारित जनगणना' (Caste Census) की मांग पर जोर दिया. इस दौरान राहुल ने मोची से मुलाकात का एक किस्सा सुनाया. इसके साथ ही उन्होंने मोची-धोबी और बढ़ई के हुनर की बात करते हुए BJP पर हमला भी बोला.