Rahul Gandhi ने बताया क्यों सता रहा ED Raid का डर
Loksabha में Opposition Leader Rahul Gandhi ने शुक्रवार को सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि ED उनके घर पर रेड (Rahul Gandhi On ED Raid) मारने की प्लानिंग कर रही है. राहुल ने ये भी बताया है कि आखिर उन्हें ED RAID का डर क्यों सता रहा है.