Rahul Gandhi Disqualification पर देशभर में Congress का सत्याग्रह, Priyanka Gandhi, Kharge शामिल
Mar 26, 2023, 15:10 PM IST
Rahul Gandhi Disqualification: Congress राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में Mahatma Gandhi की समाधि पर 'संकल्प सत्याग्रह' (Sankalap Satyagrah) कर रही है। Rajghat पर 'संकल्प सत्याग्रह' में Congress president Mallikarjun Kharge, महासचिव Priyanka Gandhi, Jairam Ramesh समेत वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. पार्टी के अनुसार, राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाते हुए ये 'संकल्प सत्याग्रह' सभी राज्यों और जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने हो रहा है.