Rahul gandhi के समर्थन में उतरे लोग, कहा मेरा नेता मेरा अभिमान
Mar 23, 2023, 21:15 PM IST
Rahul Gandhi: मानहानि के मामले में राहुल गांधी की सजा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले 23 मार्च को, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने 2019 में उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था। भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी की शिकायत पर सूरत जिला अदालत ने उनकी कथित टिप्पणी, "सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे हो सकता है" के मामले में फैसला सुनाया था। वहीं अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में किया विरोध प्रदर्शन.