Rahul Gandhi ने Wayanad पहुंचने से पहले यहां किया जोरदार Roadshow
Congress Leader Rahul Gandhi ने इस बार Loksabha lection में 2 Seat Raebareli और Wayanad पर जीत दर्ज की है. वहीं जीत दर्ज करने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंच रहे हैं. लेकिन वायनाड पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने Edavanna में Roadshow किया.