Rahul Gandhi भगवान को लेकर US में देखें क्या बोल गए, फिर बताया India में किसे कहते हैं देवता
Congress Leader Rahul Gandhi इन दिनों America की यात्रा पर हैं. रविवार को डैलस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में राहुल ने भगवान को लेकर भी बड़ा बयान दिया. राहुल गांधी ने कहा कि 'देवता देवता का अर्थ ईश्वर नहीं है' आगे उन्होंने ये बताया कि आखिर उनके हिसाब से देवता कौन हैं.