UP के Deoria में Heat Wave से परेशान Rahul Gandhi, बीच भाषण में सिर पर उड़ेल ली पानी की बोतल
राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें तेज गर्मी से परेशान राहुल ने कुछ ऐसा किया सब देखते ही रह गए. दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया में राहुल जनसभा कर रहे थे तभी अचानक बीच भाषण में पानी पीने लगे और 'गर्मी है काफी' बोलने के बाद बॉटल में बचे पानी को सिर पर उड़ेल लिया.