Rahul Gandhi को सरकारी बंगला खाली करने में Priyanka Gandhi का मिला साथ, जानें अब कहां रहेंगे | Sonia
Apr 22, 2023, 21:20 PM IST
Rahul Gandhi ने सांसद सदस्यता (Rahul GANDHI Disqualification) जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है. उन्होंने 12, Tughlak Lane Bungalow की चाबी अधिकारियों को सौंप दी है. वो बीते 19 साल से इस घर में रह रहे थे. इस दौरान Priyanka Gandhi भी उनका साथ देती नजर आईं. देखिए बंगला खाली करते हुए क्या बोले राहुल और प्रियंका साथ ही ये भी जानें अब राहुल का ठिकाना कहां होगा.