Rahul Gandhi पहुंचे DU, Students संग खाया खाना लेकिन इस बात पर मच गया बवाल, जानें पूरा मामला
May 07, 2023, 16:50 PM IST
Delhi University में PG Mens में Rahul Gandhi के आने के मामले से DU Campous का माहौल गरमा गया है। राहुल गांधी के इस अचानक और अनाधिकृत दौरे पर चिंता जताते हुए DU की Proctor रजनी अब्बी ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद ने यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी और उनके इस दौरे से छात्रों को परेशानी हुई और उन्हें खाना भी नहीं मिल पाया.