Rajasthan से Ayodhya के लिए क्या खास चीज जा रही है बता रहे हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma, देखें वीडियो
अयोध्या में होने वाले समारोह की तैयारी जोरो-शोरों से चल रही है.इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कहते हैं, "...हमारे राज्य की राजधानी से वहां (अयोध्या में) आने वाले सभी साधुओं और मेहमानों के लिए 'सीता रसोई' के लिए सामग्री जा रही है, हम निश्चित रूप से बहुत भाग्यशाली हैं...राम हमारे रोम रोम में बसे हैं...दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र अयोध्या में बन रहा है...''