Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ली शिक्षकों की क्लास, टीचर नहीं लिख पाई `सौंदर्य` और `ब्रह्मचारिणी`
Rajasthan News: जयपुर में औचक निरीक्षण पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर निकले. इस दौरान मंत्री ने शिक्षकों की क्लास लगाई. निरीक्षण के दौरान मंत्री बच्चों से रूबरू होते हुए अध्यापिका से स्कूल में बोर्ड पर कुछ हिंदी के कठिन शब्द लिखवाए जो लिखने में अध्यापिका भी फेल होती नजर आई. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चाकसू के एक राजकीय स्कूल में अध्यापिका से आशीर्वाद, सौंदर्य, ब्रह्मचारिणी हिंदी के कठिन शब्द लिखवाए. लेकिन तीनों ही शब्दों में शिक्षिका फेल होती नजर आई. सही शब्द नहीं लिख पाई तो साथ में खड़ी एक छात्रा ने अध्यापिका की इस गलती में सुधार करवाया और शिक्षा मंत्री हंसकर चल दिए. देखिए वीडियो