Rajasthan के Churu का ये Hospital खुद बीमार! बदहाल व्यवस्था के होते हैं Videos Viral, Patients तंग
राजस्थान के चुरू में सरकारी अस्पताल खुद ही बीमार नजर आ रहे हैं. यहां पर कभी ऑपरेशन थिएटर बिजली गाय़ब रहती है, तो कभी डॉक्टर अस्पताल से नदारद रहते हैं. यहां की बदहाल व्यवस्था के Videos भी वायरल होते रहते हैं लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा.