Rajasthan Tourist places: राजस्थान का टाइटेनिक, जमीन पर खड़ा है आधा किमी लंबा जहाज, देखिए वीडियो
Wed, 16 Aug 2023-4:34 pm,
Rajasthan Tourist places: राजस्थान के अलवर में विख्यात महाराजा ने राजसी ठाठ के लिए जहाज की आकृति में यहां अपना पैलेस बनवाया था. बताया जा रहा है कि जब इसको बनाया गया तो महाराजा को ये बनने के बाद छोटा लगा और इसमे वह कभी रहने नहीं आए. जहाज के आकार सी दिखती इस पहाड़ी पर बने इस पलैस को मोती डूंगरी पैलेस भी कहा जाता था. हालांकि अब यह पैलेस नहीं है, इसलिए इसको मोती डूंगरी है. देखिए वीडियो