मैरून लहंगे में गोरी नागोरी का डांस वायरल, `इब के जाण काड्डे गा` पर ` मटकाई कमर
Aug 23, 2022, 23:45 PM IST
डांसर गोरी नागोरी ने राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा में अपनी खास पहचान बना ली है. गोरी ने ये डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें वो बोल्ड डांस कर रही हैं. गोरी के डांस मूव्स इतने कमाल के है कि जो भी देखता है दीवाना बन जाता है. इसलिए ही उन्हें हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है. वहीं अब हाल ही में गोरी ने अपना एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. जिसमें वो मरून लंहगे और येलो दुप्ट्टा में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई उनकी अदाओं का कायल हो चुका है.