Rajouri Encounter: `प्रदर्शनी मत लगाओ` और बिलख पड़ीं शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की मां
Rajouri Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले आतंकियों से लोहा लेते हुए बुधवार शाम आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हुए थे. शुभम गुप्ता की शहादत से उनके परिवार का बुरा हाल है. शुभम की मां का रोरोकर बुरा हाल हुआ है. बेटे की मौत से बुरी तरह टूट चुकीं मां से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद की मां को चेक देने पहुंचे और फोटो खिंचवा रहे थे. तभी मां ने ऐसा कुछ कहा जो आपका कलेजा छलनी कर देगा.