Jammu-Kashmir Elections: राजौरी विधानसभा सीट के उम्मीदवार BJP की जीत पर क्या कह रहे हैं?
Tue, 03 Sep 2024-5:47 pm,
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने अपने प्रदेश महासचिव और पहाड़ी नेता विबोध गुप्ता को राजौरी जिले में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित राजौरी सीट से उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार बनाए जाने पर विबोध गुप्ता ने भजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि “जिन्होंने मुझपे विश्वास किया है मैं उनसे वादा करता हूं कि राजौरी में कमल खिलेगा... राजौरी की जनता ने भी मुझे हमेशा प्यार दिया है... मैंने भी ये प्रयास किया है कि एक सेवक के रूप में काम करूं... जहां-जहां जनता को परेशानी आई मैं हमेशा उनके लिए खड़ा रहा।“