Raju Srivastava: क्या होता है ब्रेन डेड? एक क्लिक में जानें पूरी जनाकारी
Aug 20, 2022, 08:45 AM IST
कॉमेरिडन राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज लगातार जारी है. उनकी पत्नी ने बताया कि राजू की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं. सभी लोग दिन रात लगे हुए हैं कि राजू जल्द स्वस्थ हो जाएं. हमें पूरा भरोसा है कि राजू जरूर लौटेंगे. डॉक्टरों के मुताबिक वह ब्रेन डेड की स्थिति में पहुंच गए हैं. ऐसे में आखिर ब्रेन डेड की स्थिति क्या होती है? क्या ब्रेन डेड में इंसान को मरा हुआ मान लिया जाता है या वह फिर पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है. इस वीडियो के जरिए विस्तार से समझते हैं. बता दें कि ब्रेन डेड उस हालात को कहा जाता है जब दिमाग पूरी तरह काम करना बंद कर देता है. हालांकि इस दौरान इंसान का दिल जिंदा रहता है. ब्रेन डेड की स्थिति में इंसान के शरीर की वो सभी गतिविधियां काम करना बंद कर देती हैं जो दिमाग से संचालित होती हैं. इस स्थिति में बॉडी मूवमेंट, आंखों की पुतलियों का रेस्पॉन्स ना देना आदि. हालांकि, शरीर के बाकी अंग जैसे हार्ट, लीवर और किडनी आदि पूरी तरह से काम करते हैं. ब्रेन डेड की स्थिति में इंसान सांस भी नहीं ले पाता है. उसे सांस देने के लिए वेंटिलेटर पर रखा जाता है. अगर इसे आम भाषा में समझें तो इंसान जिंदा तो होता है लेकिन उसे न तो कुछ दिखाई देता है और न ही सुनाई देता है. ब्रेन डेड की स्थिति में वह न तो बोल सकता है और न ही शरीर के किसी भी अंग को दिमाग की ओर से कोई निर्देश मिल सकता है.