राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल को मिली धमकी, राखी बोलीं- `पहले मुझे खत्म करो`
Aug 04, 2022, 17:35 PM IST
वीडियो में राखी मैसेज दिखाती नजर आ रही हैं. राखी कह रही हैं कि मैं काफी सैड हूं, मेरे आदिल को धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. आदिल ने बताया कि दाउद हसन नाम के व्यक्ति ने उन्हें धमकी भरा मैसेज भेजा है. उसने राखी को ना छोड़ने पर आदिल को जान से मारने की धमकी दी है.