फिर से घर बसाने जा रही राखी, जल्द मम्मी भी बनना चाहती
Jul 08, 2022, 16:40 PM IST
आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद राखी बेहद खुश हैं. राखी सावंत खुद भी अब जल्द से जल्द मम्मी बनना चाहती हैं. पैपराजी से बात करते उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि कब वह शादी कर अपना एक बार फिर से घर बसाने जा रही हैं.