राखी सावंत ने खुद को बताया डॉक्टर, कहा ‘मैं ऐसा ऑपरेशन करूंगी कि मुन्ना भाई भी फेल`!
Jul 30, 2022, 19:10 PM IST
राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस को लाल रंग की ग्रेजुएशन गाउन में देखा जा सकता है. वीडियो में, राखी सावंत खुद को ‘डॉक्टर’ बता रही हैं. वे कह रही हैं, ‘मैं ऐसा ऑपरेशन करूंगी कि मुन्ना भाई भी फेल हो जाएंगे.’