Rakhi Sawant New Look: राखी करेंगी दुश्मनों का खात्मा! Indian Army Look का वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
Rakhi Sawant Latest Video: अक्सर अपने हरकतों और पहनावे से चर्चा में रहने वाली राखी सावंत का नया वीडियो सामने आया है जो सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में राखी फौजी बनी नजर आ रही है इंडियन आर्मी की ड्रेस पहने हाथ में बंदूक लिए राखी किन्नरों के साथ खड़ी हैं और उन्हें अपनी सेना बता रही हैं. राखी का ये फनी वीडियो देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.