अटारी-वाघा बॉर्डर पर राखी का त्योहार मना, बच्चियों ने गिद्दा कर समा बांध दिया
Aug 11, 2022, 20:00 PM IST
रक्षाबंधन का त्योहार यूं तो पूरे देश में मनाया गया. मगर अटारी-वाघा बॉर्डर की छटा इस मौके पर देखने लायक थी. जहां महिलाओं और बच्चियों ने बीएसएफ के जवानों को राखी बांधी तो बच्चियों के गिद्दे ने लोगों का मन मोह लिया.