स्कर्ट पहन पैर पर पैर चढ़ा बैठीं रकुल प्रीत, कैमरा जूम होते ही Oops Moment की हो गई शिकार
Sep 23, 2022, 08:30 AM IST
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रकुल प्रीत एक प्रमोशन के दौरान कुर्सी पर बैठती है. बैठने के बाद वह पैर पर पैर चढ़ाती है. तभी कुछ ऐसा होता है कि वह अपना स्कर्ट खींचने लग जाती है. इस दौरान कैमरे में सबकुछ दिखाई दे जाता है. जिसके तुरंत बाद वह खड़े होकर फिर से उसे ठीक करती नजर आती है. हालांकि इस दौरान वह काफी अनकंफर्टेबल हो जाती हैं.