जयपुर से अयोध्या पहुंची राम लला की ये मूर्ति है बेहद खास, लेकिन मंदिर में नहीं मिलेगी जगह
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. इस बीच जयपुर से भगवान राम की विशेष प्रतिमा अयोध्या पहुंची है. भगवान राम की ये मूर्ति (Lord Ram Idol) 51 इंच की है और इसे जयपुर में विशेष पत्थरों से बनाया गया है. इस मूर्ति को मूर्तिकार चंद्रेश पांडेय ने बनाई है हालांकि उनका कहना है कि ये मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में नहीं लगेगी लेकिन चंपत राय जी ने इसे विशेष जगह दी है.