Bihar Violence पर एक्शन में Bihar Police, DGP ने दिया Full Update | Sasaram Violence
Apr 02, 2023, 21:40 PM IST
रामनवी (Ram Navmi Violence)के बाद से बिहार के सासाराम (Sasaram Violence) और नालंदा (Nalanda Violence) में भड़की हिंसा पर Bihar Police एक्शन मोड में है. वहीं अब तक इस मामले में क्या-क्या कार्रवाई की गई है. अब तक क्या-क्या हुआ इस बारे में Bihar DGP RS Bhatti ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. इसी के साथ डीजीपी ने ये भी खुलासा किया है कि सासाराम में जो बम ब्लास्ट (Sasaram Blast) हुआ था और उसमें जख्मी होने वाले ही बम बना रहे थे. हालांकि बम बनाने के पीछे मकसद क्या था इसकी जांच भी की जा रही है.