BJP से जुड़ने से पहले क्या बता रहे हैं Jharkhand के पूर्व CM Champai Soren?
Aug 28, 2024, 20:42 PM IST
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं..कई दिनो तक चली इस राजिनीतिक उथल-पुथल के बीच जब चंपई सोरेन के नए चैप्टर को लेकर तस्वीरें साफ हुई तो...पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली...इस बीच अब चंपई सोरेन ने ये भी ऐलान कर दिया है कि किस दिन वो औपचारिक रूप से पार्टी से जुड़ेंगे.