Randeep Hooda Wedding:Bollywood Actor रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम से रचाई शादी, सामने आया Wedding Video
Randeep Hooda and Lin Laishram Wedding Video रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम हमेशा-हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं । सोशल मीडिया पर वेडिंग की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे है । दूल्हा बने रणदीप इस मौके पर व्हाइट धोती-कुर्ता पहने नजर आए । तो वहीं लिन मणिपुरी ब्राइड बने बहुत सुंदर लग रही हैं।