जानिए कौन है वो हसीना जिसके प्यार में लट्टू हो गए `honey singh`, इवेंट में हाथ थामे आए नजर
Dec 07, 2022, 19:55 PM IST
सोशल मीडिया पर रैपर हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. दरअसल हनी सिंह को दोबारा प्यार हो गया है. वहीं उन्हे अपनी लेडी लव के साथ स्पॉट भी किया गया.जहां हनी अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ एक इवेंट में पहुंचे.