Deepfake Viral Video: शरीर किसी का, सिर किसी और का जानें क्या है ये `डीपफेक` वीडियो का मायाजाल? कैसे करता है बर्बाद?
Rashmika Mandanna Deepfake Video: इंटरनेट की दुनिया ने आपके कई कामों को आसान बना दिया है. चुटकी बजाते ही आप बड़े से बड़ा काम आसानी से कर सकते हैं लेकिन आज के दौर में तकनीक का इस्तेमाल गलत काम के लिए भी किया जा रहा है टेक्नोलॉजी का गंदा खेल इस कदर बढ़ गया है जो किसी की भी लाइफ के साथ खिलवाड़ कर सकता है और आपको मुसीबत में डाल सकता है...इन्हीं मे से एक है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई...