जानिए, हिन्दुस्तान के `हिमयोद्धा` माइनस 25 डिग्री में कैसे दुश्मन से करते है आर-पार?
Dec 28, 2019, 22:14 PM IST
जब बर्फीली ठंड से पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है. जब बर्फबारी की सफेद आफत कई राज्यों पर भारी है. जब शीतलहर कहर बनकर टूट पड़ा है. तब हिन्दुस्तान के हिमयोद्धा सियाचिन से लेकर करगिल और द्रास तक मुल्क की निगहबानी में जुटे हैं.