स्कूटर पर सवार हुआ चूहा फिर दिखाया गजब का स्टंट, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग
Dec 02, 2023, 16:44 PM IST
क्या चूहा स्कूटर चला सकता है? अगर आपको लगता है नहीं तो ये वीडियो देखिए हालांकि ये एक खिलौना है लेकिन चूहे का ये टेलेंट सबको दीवाना बना रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चूहा स्कूटर पर सवार होकर गजब का स्टंट दिखा रहा है. ये वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.