Ratan Tata अपने Instagram पर करते हैं सिर्फ इस एक Account को Follow, जानें क्या है वजह

Mar 11, 2023, 14:00 PM IST

Tata Group के Chairman Ratan Tata का नाम India समेत पूरी दुनिया के सबसे बड़े Buisinessmen की लिस्ट में शुमार हैं और उनकी Fan Following बहुत है. रतन टाटा Social Media पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन वो देश के लगभग हर वर्ग के लोगों के चहेते हैं. यही वजह है कि टाटा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा Follow किए जाने वाले Indian Businessman हैं. हालांकि,आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि वो इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक प्रोफाइल को फॉलो करते हैं. कौन सी है ये प्रोफाइल और और क्या है सिर्फ इस प्रोफाइल को फॉलो करने के पीछे की वजह, देखिए इस वीडियो में.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link