Kerala Rain Lashes: केरल के 2 जिलों में रेड तो 12 में जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी, IMD ने दि जानकारी
Kerala Rain Lashes: केरल के तिरुवंतपुरम में 05 जुलाई को भारी बारिश जारी रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 04 जुलाई को अगले तीन से पांच दिनों के लिए केरल में मध्यम से अत्यधिक बारिश के लिए अलर्ट जारी किया.