Temple Economics in India: जानें धार्मिक यात्राओं ने कैसे भारत की अर्थव्यवस्था को किया बूम, समझें पूरा गणित
Temple Economics in India: भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है और यहां 10 लाख से भी ज्यादा मंदिर हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि चाहे न्यू साल हो या कोई बड़ा त्योहार देश के ज्यादातर मंदिरों में भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ता है क्योंकि भारत में आस्था काफी मायने रखती है भक्तों का भगवान के प्रति आस्था का ग्राफ बीते कुछ सालों में बढ़ा भी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 25 फीसदी भारतीय बीते चार से पांच सालों में पहले के मुकाबले ज्यादा धार्मिक हुए है इसके साथ ही 97 प्रतिशत भारतीय को भगवान पर विश्वास करते हैं.